ग्रीन एक्सप्रेसवे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

Tahrir case filed against fake company in the name of working in Green Expressway, two arrested

ग्रीन एक्सप्रेसवे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

बैरिया (बलिया). ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी रुद्रा ट्रेडर्स के नाम से खोली गई तथाकथित कंपनी के माध्यम से नौकरी लगाने के नाम पर ट्रैक्टरों को दो साल लगातार काम देने आदि का प्रलोभन देकर लाखों रुपये का ठगी का करने के तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोकटी थाना क्षेत्र के भुआल छपरा गांव निवासी ब्रजेश यादव पुत्र धनराज यादव ने दोकटी पुलिस को तहरीर देकर लाखो की ठगी की बात कही है. आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर तीन सुधीर यादव पुत्र शिव कुमार यादव निवासी भगवानपुर, राकेश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय पुत्रगण राजाराम पांडेय निवासी दोकटी के साथ पुरुषोत्तम सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी वाजिदपुर रुद्रा ट्रेडर्स के नाम पर खोली गई फर्जी कंपनी के माध्यम ग्रीन फील्ड में काम देने के एवज में हमसे 1281196 रुपये ले लिए जिसमें अधिकांश पैसे खाता से ट्रांसफर किया गया है.

पूछे जाने पर बताया कि हमारे अलावा पिंटू सिंह से ये लोग सात लाख साठ हजार रुपये लिये है. कहा कि इन चारों ने मिलकर सैकड़ो लोगों से नौकरी क़े नाम पर, ट्रैक्टर को दो वर्ष काम देने के नाम आदि पर लाखों रुपये की ठगी किया है.

दोकटी पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420,467,406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर राकेश पाण्डेय व पुरुषोत्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कागजी खाना पूर्ति कर इन दोनों को चालान न्यायालय कर दिया.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’