Tag: हरदासपुर
करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के गोडउर, हरदासपुर, दुबिहां व कमसडी गांव में पुलिस व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा रैपिड एक्शन फोर्स ने आचार संहिता के पालन में किसी अनहोनी के मद्देनजर ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने एवं असामाजिक तत्त्वों के दिल में धमक कायम करने हेतु रोड व गलियो मे फ्लैग मार्च किया.