जिला जवार रेवती में सड़क हादसों में आठ जख्मी, दो जिला अस्पताल रेफर सवारियों से भरी एक टेम्पो रेवती से हड़िहां को रवाना हुई. टेम्पो अभी रेवती नगर के सीमा पर हड़िहां तीन मुहानी के पास पहुंची थी कि अचानक पलट गई.