महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के तहत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को एसडीएम अवधेश कुमार मिश्र ने तहसील के सभी कर्मी, पुलिस व अधिवक्ताओ को शपथ दिलाई. यह कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित हुआ.
स्वच्छ भारत अभियान के प्रति अलख जगाने का कार्य काफी तेज हो गया है. बुधवार को जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की संकल्पना को साकार किया जा सकता है. जब तक गांव, गली, नगर में रहने वाला आम आदमी स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगा, स्वस्थ समाज का सृजन नही किया जा सकता है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भारत को स्वच्छ बनाओ…. जैसे नारो के साथ इंटर कॉलेज सुखपुरा पर कैम्प कर रहे एनसीसी कैडेटों ने एक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता व बेटियों के संरक्षण एवं संम्बर्धन के प्रति जागरूक किया.
बाराचंवर ब्लॉक अंतर्गत पलियां ग्राम पंचायत में नव युवक मंगल दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव की साफ-सफाई कार्यक्रम में भाग लिया.