शिक्षा अधिकारियों ने दिखाई मुस्तैदी

ग्रीष्मावकाश के बाद 2 जुलाई को पहले दिन विद्यालय खुलने पर बेसिक शिक्षा महकमे के आला अफसरों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण करने के लिए शिक्षा क्षेत्रों को बदल दिया था. शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.

स्कूल खुलने से पहले बांटे बैग

शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को पहली जुलाई से पूर्व समस्त एबीआरसी समन्वयकों ने स्कूल बैग का वितरण किया. प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में नरेश पुत्र विजय शंकर, साक्षी पुत्री शशिकांत, काजल पुत्र गुड्डू को विजय प्रकाश तथा विद्यासागर ने संयुक्त रूप से स्कूल बैग वितरित किया. इस मौके पर दिव्या, मोहम्मद परवेज आदि मौजूद रहे. प्राथमिक विद्यालय सहोदरा की प्रधानाध्यापिका शीला श्रीवास्तव के देखरेख में स्कूल बैग का वितरण विद्या सागर एवं विजय प्रकाश ने किया. इस मौके पर प्रेरक अंकेश कुमार गिरी मौजूद रहे.