ग्रीष्मावकाश के बाद 2 जुलाई को पहले दिन विद्यालय खुलने पर बेसिक शिक्षा महकमे के आला अफसरों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण करने के लिए शिक्षा क्षेत्रों को बदल दिया था. शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.
