जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज उप चुनाव-सबसे ज्यादा वोट पचरुखा में, सबसे कम चक गिरधर में पड़े जिले में रिक्त प्रधान पद के चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया. इस दौरान कुल मिलाकर 60.3 % वोट पड़े.
जिला जवार मुबारकपुर के ग्राम प्रधान सुदर्शन राय नहीं रहे क्षेत्र पंचायत हनुमानगंज स्थित सरफुद्दीन पुर उर्फ़ मुबारकपुर के ग्राम प्रधान सुदर्शन राय (60) की शनिवार के दिन वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी.