जिला जवार अपर आयकर आयुक्त ने बताया अग्रिम कर भुगतान से मिलने वाले लाभ अपर आयकर आयुक्त ने बताया अग्रिम कर भुगतान से मिलने वाले लाभ अग्रिम कर जागरुकता अभियान पर हुई संगोष्ठी बलिया. शास्त्री पार्क भृगु आश्रम स्थित आयकर कार्यालय बलिया में अग्रिम कर जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.