साहू समाज की बैठक में राजू गुप्ता हत्याकांड में सख्त कार्रवाई की मांग

साहू समाज सिकंदरपुर की एक बैठक स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुई. इसमें बांसडीह के व्यवसायी राजू गुप्ता की जघन्य हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

राजू गुप्ता की हत्या से बांसडीह में दहशत और खौफ का आलम

सीमेंट व्यापारी राजेश गुप्ता राजू की हत्या से व्यापारी समाज सहित आमजन भयग्रस्त है. इसी क्रम में बुधवार को जिला साहू समाज के लोगों ने स्व.राजेश के बांसडीह पश्चिम टोला स्थित आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया.

रेवती के लामबंद व्यापारियों ने जताया शोक… क्षोभ

बांसडीह के व्यापारी राजेश उर्फ राजू गुप्त की हत्या से आक्रोशित स्थानीय बाजार के व्यापारी बुधवार को बड़ी बाजार स्थित शिवाला प्रांगण में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना किए.

एक मृदुभाषी की हत्या से लोग हतप्रभ, बंद रहा बांसडीह बाजार

सीमेन्ट व्यवसायी राजू गुप्ता की लाश पोस्टमार्टम के बाद भारी सुरक्षा के बीच बांसडीह स्थित पश्चिम टोला उनके घर पर शव वाहन से लाया गया.

ददरी मेला में पहुंचे पुलिस कप्तान, दुकानदारों से की बातचीत

ददरी मेला में वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण आ धमके. उन्होंने दुकानों पर जाकर वसूली के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली. मेला में तैनात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वसूली की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी.