आईआईटी रुड़की से पासआउट वैभव कृष्ण का जन्म 12 दिसम्बर 1983 को पश्चिमी यूपी के बड़ौत (बागपत) में हुआ था. उनके पिता केके शर्मा पेशे से चिकित्सक हैं. वैभव रुड़की से पासआउट होने के बाद संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में बैठे. फर्स्ट एटेम्पट में ही 2009 में वे आईपीएस चुने गए. यूपी में 2010 काडर मिला.