Tag: वन विभाग
वन विभाग द्वारा मजदूरी न देने पर आक्रोशित पौधरोपण में लगे मजदूरों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी अनिल चतर्वेदी को शिकायती पत्र देकर अपना पावना दिलाने की मांग की. इस पर उपजिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा. शासन के निर्देश पर वन विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधा लगवाया था. मजदूरों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि विभाग ने एक मजदूर को पचास पौधे लगाने पर दो सौ रुपये का भुगतान तय किया था.
डीएफओ के रिक्त पद पर कोबरा से आकर रामअवतार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ 11 जुलाई को प्रस्तावित ग्रीन यूपी क्लीन यूपी अभियान की समीक्षा की. उन्होंने वन विभाग की बलिया डिवीजन के नौ रेंज में 11 जुलाई को होने वाले अभियान के बारे में बताया कि प्रदेश में जहां 24 घंटे के अंदर 5 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे, वहीं पर बलिया के नौ रेंज में 5,45,114 पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.