Tag: लोरिक स्टेडियम
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि निर्भयता के साथ-साथ सामूहिकता को भी बल मिलता है और यह व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक विकास के लिए अहम है.
बेसिक शिक्षा का जनपदीय खेलकूद महाकुम्भ तीसरे दिन पूरे शबाब पर रहा. नन्हें-मुन्ने कलाबाजों ने शारीरिक के साथ मानसिक दक्षता में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया. खो-खो प्रतियोगिता में हनुमानगंज ब्लाक के तहसीली स्कूल का पताका सभी वर्गो में लहराया. प्राथमिक (बालक) पीटी में बेलहरी ब्लाक पहले नम्बर पर रहा, जबकि दूसरा स्थाना नवानगर ब्लाक को मिला.
खेल महाकुम्भ के प्रथम दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें परिषदीय शिक्षकों द्वारा अपनी विधा से अलग हटकर काव्य पाठ का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के नामकरण के अनुरूप परिषदीय शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर उपस्थित जनों को यह बता दिया कि हुनर गंवई परिवेश में भी पल्लवित और पुष्पित हो सकता है.