जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं

शासन प्रशासन की मदद के आस पर टकटकी लगाए बैठी हैं कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रवार दुगौली गांव के साईं परिवार की दो मासूम बच्चियां. ये बच्चियां दो जून की रोटी के लिए दर दर भटक रही हैं. दूसरों के रहमो करमो पर जीवन बिताना इनकी लाचारी है. इन मासूम बच्चियों के सर पर से लगभग चार साल पहले मां-बाप साया उठ गया था.