सुखपुरा चौराहे पर बुधवार को दरे रात एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक समेत भाग निकला. इस हादसे में साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. घटना के बाद जब आम लोग चौराहे पर जुटे तो पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि पुलिस घरों में घुस कर लोगों के साथ मार पीट कर रही है.