राम अशीष के आश्रितों को तत्काल सहायता मुहैया करवाए सरकार

अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन में लाठी चार्ज के दौरान अध्यापक रामअशीष सिंह की मौत पर शिक्षण कार्य अवरुद्ध कर शोक सम्वेदना व्यक्त किया.

लाठी चार्ज पर मथुरा महाविद्यालय में भी शिक्षकों ने आक्रोश जताया

लखनऊ में पेंशन बहाली की मांग पर पुलिस लाठी चार्ज में शिक्षक की मौत के विरोध में मथुरा महाविद्यालय में भी अध्यापकों ने जनपदीय महाविद्यालय के आह्वान पर शिक्षण कर स्थगित कर बैठक की. बैठक में अध्यापकों ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के मांगों पर आए दिन निरंकुशता एवं असंवैधानिक तरीकों से पुलिस बल का प्रयोग कर दबाने जाने के प्रयास पर आक्रोश जताया

शिक्षकों पर लाठीचार्ज की बिल्थरारोड में भी भर्त्सना

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज के चलते शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत को लेकर शिक्षकों में उबाल है. शिक्षकों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मर्यादा के विपरीत बताया.

पुलिस लाठीचार्ज में शिक्षक का निधन, संगठनों ने जताया विरोध

लखनऊ में शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कुशीनगर के शिक्षक की मौत का मामला गरमाने लगा है. शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए संघर्ष की अगली रणनीति तैयार करने के लिए अलग अलग बैठक करने का निर्णय लिया है.

लखनऊ में प्रेरकों पर लाठी चार्ज की भर्त्सना

लोक शिक्षा समिति की एक बैठक बीआरसी खेजुरी के प्रांगण में हुई. इस में लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान प्रेरकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की गई. साथ ही घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

शिक्षा प्रेरकों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की सर्वत्र निंदा

बकाया मानदेय मांग रहे शिक्षा प्रेरकों पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की सर्वत्र निंदा की जा रही है. लाठीचार्ज में बलिया से गए आधा दर्जन प्रेरक घायल हुए हैं, जिसमें प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह व सीयर विकासखंड के इब्राहिमपट्टी लोक शिक्षा केंद्र की प्रेरक अनीता देवी की हालत गंभीर है.

लखनऊ में भाजपा प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की निन्दा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक द्वारिकापुरी स्थित सभागार में सम्पन्न हुई.