नागेंद्र गोंड ने बुधवार की देर सायं रेवती थाने में दो लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हडियाकला लंगटू बाबा समाधि के समीप रहने वाले टेंपू चालक गोपाल व अशोक ने 300 रुपये चोरी का आरोप लगाकर उसके 10 वर्षीय छोटे भाई दिलिप को अपने घर ले गए तथा रस्सी में बांध कर तीन घंटे तक बंधक रखा.