मंत्री अनिल राजभर ने रामानुज के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, स्मृति स्तंभ बनाने की उठी मांग

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानपुर के समीप बखरियाडीह बांध पर रामानुज के 42 वें शहादत दिवस पर रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

रामानुज के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही श्रद्धांजलि – पंकज

शुरुआत शहीद रामानुज के तैल चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह ने कहा कि बलिया वीरों की धरती रही है. देश और समाज के लिए बलिदान देने में बलिया हमेशा ही अग्रणी रहा है. इसी माटी से कई महापुरुष गरीब पारिवार में जन्म लेने के बावजूद गरीबों मजलूमों की लड़ाई लड़ते लड़ते शहीद हो गए.