Ballia Man Attacked twice

बलिया में खुलेआम गुंडागर्दी- एक ही व्यक्ति पर दिन में दो बार जानलेवा हमला

शहर से सटे गड़वार रोड पर अगरसंडा स्थित एक मैरिज हॉल के पास का है। यहां बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक अपने मित्र के साथ अस्पताल जा रहा था, तभी बदमाशों ने निधरिया नई बस्ती के पास पुनः ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से अटैक कर दिया।