Tag: मीना तिवारी
प्रदेश में महिलाओं को सम्मान देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. महिलाओं के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है. इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उक्त बातें दर्जा प्राप्त मंत्री महिला कल्याण समिति के सलाहकार मीना तिवारी ने चांददियर में चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कही.
12 जुलाई (मंगलवार) को बैरिया और 13 जुलाई (बुधवार) को दुबहड़ में पति के मरणोपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थियों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है. इस मौके पर विधवा पेंशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर महिला कल्याण विभाग की सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मीना तिवारी विशेष तौर पर उपलब्ध रहेंगी.