Tag: मातम
इसे विधि का विधान कहें या होनी। यह तो निश्चित ही है कि जो होना होता है, वह होकर रहता है. जी हां, आज सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के तिलौली गांव में एक ऐसी ही घटना घटी. जिससे समूचा क्षेत्र गमजदा हो गया. नातिन की शादी के दिन ही दादा की मौत ने हिलाकर रख दिया पूरे परिवार समेत पूरे क्षेत्र को. इस घटना के बाद पूरे तिलौली गांव में सन्नाटा छा गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.