Ballia-डॉक्टर के पास आई महिला से आभूषणों की ठगी, सरेआम हुआ वारदात से लोगों में आक्रोश

कोतवाली थाना क्षेत्र के शीशमहल सिनेमा हॉल के पास एक महिला से दिनदहाड़े आभूषणों की ठगी की गई जबकि आसपास पुलिस भी तैनात थी. चहल-पहल वाली जगह पर सरेआम ठगी की ऐसी वारदात से लोगों में काफी आक्रोश है।