Uncategorised बाइक की चपेट में आए बुजुर्ग ने दम तोड़ा मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थानान्तर्गत मलसा गांव निवासी कैलाश दुबे (62) महाशिवरात्रि के दिन मुर्की अगाध गांव से एक पुण्यतिथि कार्यक्रम के हवन पूजन से भाग लेकर पैदल ही वापस आ रहे थे.
Uncategorised श्रीरामपट्टी चौराहे के पास 11 फीट ऊचां बैरियर लगा सुहवल थाना के श्रीरामपट्टी चौराहे के पास ढढनी सुहवल बेटाबर मार्ग पर 20 फीट चौडा व 11 फीट ऊचां लोहे का हाईट गेज बैरियर लगाया गया.