Tag: भूमि विवाद
उभांव थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली व मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल व वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
भीमपुरा थाना क्षेत्र के कान्धरापुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में हुए जानलेवा हमले में एक पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गए. परिजन एवं आस पास के लोग सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाए. वहां गम्भीर रूप से घायल पत्रकार एवं उनके पिता को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के चलते गांव में तनाव की स्थिति है.
बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी एक पक्ष के सुखराम यादव (55), धनिया (16) पुत्र सुखराम तथा दूसरे पक्ष के संतोष यादव (30) के बीच भूमि विवाद चल रहा था. रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया.
पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में भूमि विवाद में छोटे भाई को मारी गोली. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ा. मालूम हो कि गौरी गांव निवासी ध्रुप चौधरी (45) और बृजेश चौधरी (38) आपस में सगे भाई हैं. इनके बीच वर्षों से आपसी बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बीच में कई बार पंचायत द्वारा उनका समझौता भी करवाया गया था. हालांकि दोनों भाई पंचायत की बात दरकिनार कर पुश्तैनी जमीन को लेकर अक्सर लड़ते रहते थे. दोनों के द्वारा पकडी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे.