रेवती नगर तथा भोपालपुर से जय गुरु देव के समागम में शामिल होने गए जत्था में से वाराणसी के राजघाट पुल पर हुई भगदड़ में नगर की सुगिया देवी पत्नी स्व.केदार यादव (60) की मृत्यु भीड़ में कुचलने के कारण मौके पर ही हो गई. इसके अलावा भोपाल पुर गांव की कौशल्या देवी पत्नी योगेन्द्र यादव घायल हो गयी.