Bansdih Thana Kotwali

बांसडीह का दुकानदार बनकर दूसरे जिले के बेकरी व्यवसायी से 68 हजार कीमत के टोस्ट की ठगी

माल बलिया पहुंचने पर एक व्यक्ति द्वारा व्यापारी का पुत्र बनकर ड्राइवर से संपर्क किया गया और क्षेत्र के केवरा सेरियां मोड़ पर बुलाकर एक कटरे के सामने माल उतरवा लिया गया

स्वाद रेस्टोरेंट सहित बलिया शहर की तीन दुकानों पर चार लाख का जुर्माना

नामचीन दुकानों व रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री ले सुरक्षा की प्रति निश्चत हो जाने वालों की आंख खोलने जैसा एक बड़ा निर्णय बुधवार को अपर जिलाधिकारी के न्यायालय से आया है. दो वर्ष पूर्व नगर की तीन नामचीन दुकानों से लिए गए सैंपल के फेल होने क मामले में चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.