Ballia-खेतों में जुताई करने गए किसानों को बिहार के दबंगों ने पीटा, पुलिस को औपचारिक तहरीर का इंतजार

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता निवासी शम्भु नाथ सिंह (45) पुत्र स्व नरसिंह सिंह और हल्दी बगीचा टोला निवासी स्वामी नाथ यादव 36पुत्र स्व इंद्रजीत यादव शुक्रवार के दिन बिहार घाट दियारे में खेतों की जुताई करने के लिए गए थे