बालूपुर गांव में दिखा दुर्लभ बाज, भीड़ उमड़ी

क्षेत्र के बालूपुर गांव में दुर्लभ बाज के अचानक पाए जाने से लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान गांव के ही प्रबुद्ध लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल वन विभाग तथा प्रशासन को दी गई.

सोनपुरवा में कट्टा छुआया, 20 हजार लेकर चलते बना

खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव के समीप सोनपुरवा गांव के सरेह में साइकिल से बैंक से पैसा निकालकर जा रहे 24 वर्षीय युवक से दिन दहाड़े कट्टा दिखाकर अज्ञांत लुटेरों ने बीस हजार रुपये लूटे.