प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव सहरसपाली, सहोदरा, उदयपुरा, संवरू बांध, बाबूराम के छपरा, मोहन छपरा में आयोजित चौपाल एवं जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से मिशन 2017 को फतह करने का चुनावी शंखनाद कर दिया.