
Tag: बहरियाबाद


बहरियाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत बबुरा गांव में 13 दिसंबर को मिले अज्ञात के शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक की पहचान भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के ऐमावंशी गांव निवासी प्रमोद सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्याम नारायण सिंह के रूप में हुई है. प्रमोद की बडी ही नृंशस तरीके से हत्या कर के शव को बबुरा गांव के पास फेंक दिया गया था.


गाजीपुर आजमगढ़ बार्डर के भिलिहीली के पास बहरियाबाद पुलिस ने शनिवार की शाम जनपद के अपराधियों में वांक्षित पंकज सिंह पुत्र राम अवध सिंह ग्राम इस्माइलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ एवं सन्तोष राम पुत्र नन्द लाल राम भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को एक पल्सर मोटर साइकिल, एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल एवं एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
