प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र में चोरी

चक भड़िकरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का रविवार की रात में ताला तोड़कर चोर गैस चूल्हा, प्लास्टिक की कुर्सियां, विद्यालय के अभिलेख एवं एमडीएम के सारे बर्तन चुरा ले गए. 

गर्मी की छुट्टियों से पहले मिठाई के साथ जायकेदार मिड डे मील पा चहके बच्चे

बैरिया(बलिया)।प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ छपरा में शनिवार को बच्चो के गर्मी की छुट्टी से पहले व सत्र के अंतिम दिन इस वर्ष का मिड डे मिल समापन दिवस मनाया गया.

Gazipur_School_700

मुहम्मदपुर कुसुम के प्राथमिक विद्यालय मे एक हैण्ड पम्प तक नहीं

गाजीपुर। जनपद के ग्राम सभा मुहम्मदपुर कुसुम पो० महड़ौर ब्लाक कासिमाबाद में यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है. जिसका निर्माण 2010 – 11 मे हुआ था. इस विद्यालय मे आज बच्चों को उचित शिक्षा तो मिलती है, लेकिन आज तक बच्चो के पीने के पानी के लिए कुछ भी व्यवस्था नही है.