गाजीपुर। जनपद के ग्राम सभा मुहम्मदपुर कुसुम पो० महड़ौर ब्लाक कासिमाबाद में यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है. जिसका निर्माण 2010 – 11 मे हुआ था. इस विद्यालय मे आज बच्चों को उचित शिक्षा तो मिलती है, लेकिन आज तक बच्चो के पीने के पानी के लिए कुछ भी व्यवस्था नही है.