Tag: पुलिस
विशेष अभियान में रात में घुमक्कड़ी व पीने के बाद बदसलूकी के आदी 519 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें धारा 290 में 305 व्यक्तियों व दफा 34 में 214 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके अलावा विभिन्न थानों में धारा 151 में 15 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 39 लीटर नाजायज अप मिश्रित शराब की बरामदगी भी हुई है.
सुखपुरा थाना क्षेत्र में वन विहार के हाते में स्थित पुरानी राइस मिल में रखा करीब एक ट्रक अवैध शराब बरामद किया गया है. एसओजी व कोतवाली पुलिस ने सांझे तौर पर छापेमारी कर यह बरामदगी की है. पुलिस पूरा माल जब्त कर सुखपुरा थाने ले गई. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान 480 पेटी अवैध शराब पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.