Tag: नर्सिंग होम
रसड़ा (बलिया). नगर में शनिवार को अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होमो पर कार्यवाही से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया. उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम चिकित्सक मनीष जायवाल के नेतृत्व में टीम ने नवीन कृषि मंडी स्थित मैक्स हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, ए एम चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के तमाम कड़े निर्देशों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का गड़बड़झाला बेखौफ जारी है. आशाओं द्वारा अपने नकदी लाभ के लालच में गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट नर्सिंग होम पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव केंद्रों पर आने वाली प्रसूताओं को एएनएम द्वारा प्रेरित करके प्राइवेट नर्सिंग होम धड़ल्ले से भेजा जा रहा है.
कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मौजा के रूपलेपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह प्राइवेट नर्सिग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत पर कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया. पति राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालिका व गांव की आशा बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.