नए नवेले नगर पंचायत बैरिया का उद्घाटन

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन पर नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया. इसके बाद डीएम ने कार्यालय में अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल व अन्य कर्मियों के साथ बैठकर यहां के विकास के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बैरिया नगर पंचायत की अधिसूचना में संशोधन

बैरिया नगर पंचायत की अधिसूचना में कुछ त्रुटियां हो गयी थी, जिसे संशोधित कर लिया गया है. पूर्व की अधिसूचना में उल्लिखित उत्तर की गाटाओं में गाटा संख्या 65/2792 के स्थान पर 65/3792 , 1269 के स्थान पर 1270 तथा 1779 की जगह 1879 संशोधित किया गया है. इसी तरह दक्षिण की गाटाओं में गाटा संख्या 3024 की जगह 3204 तथा पश्चिम में गाटा संख्या 2700 की जगह 2733 किया गया है.

सिकंदरपुर नगर पंचायत की कारगुजारियों की कलई खुली

बारिश ने सिकंदरपुर आदर्श नगर पंचायत को नरक पंचायत में तब्दील कर दिया है. वजह साफ है. आदर्श नगर पंचायत का दावा खोखला साबित हो रहा है.

बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा

आखिरकार सपा सरकार ने बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा देने के मसौदे को मंजूरी दे ही दी. इस पर कैबिनेट की स्वीकृति की मुहर लग चुकी है. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित बैरिया में न सिर्फ आबादी का घनत्व ज्यादा है, बल्कि यह एक बाजार में तब्दील हो चुका है. सरकार के इस फैसले से बैरिया के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है.