Tag: नगर पंचायत
बैरिया नगर पंचायत की अधिसूचना में कुछ त्रुटियां हो गयी थी, जिसे संशोधित कर लिया गया है. पूर्व की अधिसूचना में उल्लिखित उत्तर की गाटाओं में गाटा संख्या 65/2792 के स्थान पर 65/3792 , 1269 के स्थान पर 1270 तथा 1779 की जगह 1879 संशोधित किया गया है. इसी तरह दक्षिण की गाटाओं में गाटा संख्या 3024 की जगह 3204 तथा पश्चिम में गाटा संख्या 2700 की जगह 2733 किया गया है.
आखिरकार सपा सरकार ने बैरिया को नगर पंचायत का दर्जा देने के मसौदे को मंजूरी दे ही दी. इस पर कैबिनेट की स्वीकृति की मुहर लग चुकी है. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित बैरिया में न सिर्फ आबादी का घनत्व ज्यादा है, बल्कि यह एक बाजार में तब्दील हो चुका है. सरकार के इस फैसले से बैरिया के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है.