
Tag: तहसीलदार






भीषण ठंड को देखते हुए बांसडीह उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबु दुबे ने स्वयं अपने गाड़ी में कम्बल लेकर वितरण करने के लिए चल दिए. उन्होंने क्षेत्र के शिवराम पट्टी, ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, मानिकपुर आदि विभिन्न जगहों पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल प्रदान किया व पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अलाव जलने के बारे में जानकारी प्राप्त की.




एडीएम बच्चा लाल ने जनपद के सम्मानित जन सामान्य से अपील किया है कि ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अवैधानिक अतिक्रमण, कब्जा किया गया है तो इसके सम्बन्ध में लिखित रूप से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को अवगत कराएं. ताकि ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके.

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के दर्जन भर लोगों का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने की शिकायत तहसीलदार बांसडीह हीरालाल को मिली थी. इसके बाद तहसीलदार ने स्वयं अपने स्तर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले का खुलासा होने के बाद विभिन्न योजनाओं में फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर लाभ लेने वालों में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान समेत 17 लोगों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में तहसीलदार ने संदिग्धों को 30 जून तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कहा है.