मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी

रुस्तम-ए-हिंद मंगला राय की स्मृति में 11 से 13 नवम्बर 2016 को आयोजित होने जन्म शती समारोह को लेकर गाजीपुर चहल पहल अभी से शुरू हो गई है. करईल की शान कहे जाने वाले मंगला राय का लोहा पूर्वांचल ही नहीं, पूरा हिंदुस्तान मानता था.