दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे

रेवती थाना अंतर्गत दतहा ग्राम में स्थित चोगडा नाला में सोमवार की सुबह घोघा पकड़ने के चक्कर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने बालिका को बचा लिया. बालिका को रेवती स्थित सीएचसी में भर्ती करवया गया है.