बांसडीह क्षेत्र में सरयू का कटान फिर तेज हुआ, बीते पांच दिन में सैकड़ों बीघा खेत सरयू में समाए

सरयू नदी के जलस्तर घटने व लहरों के वेग के कुछ कम होने से जहां एक तरफ स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं उतरती लहरों से तेज हो रही कटान को लेकर किसान एक बार फिर काफी चिंतित भी हैं।