ताखा बाजार में बोलेरो ने ली मां की जान, बेटा गंभीर

नगरा मार्ग पर गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा बाजार के समीप गुरुवार को बोलेरो के धक्के से साइकिल से बेटे के साथ जा रही मां कलावती (50) निवासी सोनपुरवा की मौत हो गई. वहीं पुत्र संतराज राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वह अपनी मां को साइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहा था. इसी बीच नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया.

गड़वार में सांप के डंसने से दो किशोरों की मौत

गड़वार थाना क्षेत्र के बरवां गांव में सांप के डंसने से एक ही गांव के दो किशोरों की मौत हो गई. शुक्रवार की रात एक ही कमरे में तीन लड़के दो चारपाइयों पर सोए थे. देर रात एक डेढ़ बजे के करीब जहरीले सांप ने दो किशोरों को डंस दिया.