महिलाओं के उग्र प्रदर्शन से प्रशासन की बोलती बंद

शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के लगभग पचास महिलाएं पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन देने एडीएम बच्चा लाल मौर्या के कोर्ट पहुंचीं. महिलाओं की अगवाई भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय कर रही थीं. इसके बाद ये महिलाएं उग्र प्रदर्शन करने लगी. उनका आरोप था कि एडीएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का मारा. महिलाओं में आक्रोश इस कदर था कि न्यायिक कार्य बाधित होने लगा. उन्होंने कुर्सी मेज इधर उधर उठाकर फेंका भी. कोर्ट में हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

बीएसए और पूर्व लेखाधिकारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह और पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी बृजेश कुमार सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तथा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है.