Tag: एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का सर्वर बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन डाउन रहके कारण पैसा नहीं निकल पाने से गुस्साए लोगों ने न सिर्फ बैंक मे तोड़ फोड़ किया, अपितु बलिया -सिकन्दरपर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सुखपुरा व क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप तथा शाखा प्रबंधक से वार्ता के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.
सीयर पुलिस चौकी से चन्द कदम दूर हौसला बुलन्द दो बदमाशों ने बैंक में जमा करने जाते समय रोडवेज कैशियर से बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये दिनदहाड़े छीनकर बाइक से भाग निकले. लोग शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौक पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किए. पुलिस द्वारा नाकेबन्दी की गई पर बदमाशों का का अता पता नहीं चल सका.