डीएसओ ने सीज किया नगरा ब्लाक का गोदाम

नगरा विपणन गोदाम से अनियमितता कर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे तीन वाहनों पर लदे खाद्यान्न को पकड़ने के बाद नगरा पुलिस की सूचना पर पहुंचे डीएसओ व एसडीएम रसड़ा ने जांच के बाद विपणन विभाग के सभी गोदामों को सील कर दिया. डीएसओ अनिल यादव की इस कार्रवाई से विपणन कर्मियों, कोटेदारों और खाद्यान्न माफियाओं में हड़कम्प है.

गैरकानूनी कब्जे की लिखित शिकायत करें – एडीएम

एडीएम बच्चा लाल ने जनपद के सम्मानित जन सामान्य से अपील किया है कि ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अवैधानिक अतिक्रमण, कब्जा किया गया है तो इसके सम्बन्ध में लिखित रूप से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को अवगत कराएं. ताकि ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके.