जिले में नदियां बढ़ाव पर, अब तक हुई 427.0 मिली मी बारिश, होमवर्क में जुटी एनडीआरएफ

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सूचना अनुसार गंगा नदी का जल स्तर  गाय घाट में 53.830 बढ़ाव पर घाघरा नदी डीएसपी हेड पर 63.720 बढ़ाव पर व चाॅंदपुर में 57.19 मी0 बढ़ाव पर हैं. टोंस नदी  पिपरा घाट में 57.00 मी बढ़ाव पर है.

सम्भावित बाढ़ से निपटने को एनडीआरएफ टीम ने की प्लानिंग

सम्भावित बाढ़ के प्रति आम जनता को राहत पहुंचाने के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह गम्भीर है. इसके लिए एनडीआरएफ वाराणसी की टीम गुरुवार को डीएम, एडीएम के साथ बाढ़ की स्थिति में पीड़ित गांवों तक पहुंचने की प्लानिंग की.   

परिजनों में मचा कोहराम, मां तो सन्न थी

शव मिलने के बाद सन्नी के परिजनों में कोहराम मच गया. बड़े पिता पूर्व चेयरमैन डॉ. सुरेश चन्द शर्मा घाट पर बदहवास की हालत में थे तथा पिता डॉ. गौतम देव शर्मा का घर पर रोते रोते बुरा हाल था.

गोपालनगर के पास मटियार दीयर में उतराया मिला सन्नी का शव

घटना के पांचवे दिन शुक्रवार को गोपालनगर के पास मटियार दीयर घाघरा नदी में पानी में उतराया हुआ सन्नी का शव बरामद हुआ.

घाघरा में गोता लगा दतहा से मांझी तक तलाशा, मगर कामयाबी नहीं मिली

आर्यन भारद्वाज उर्फ सन्नी की खोज में बुधवार को वाराणसी से आए विशेष पीएसी के जवान व एनडीआरएफ की टीम घाघरा नदी में सुबह ही उतर गई.

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए

डीएवी इण्टर कॉलेज के शिवनारायण सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा देश रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मान के लिए पूरे देश में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के तहत क्षेत्र के दो शहीद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. शहीदों के परिजनों को एनडीआरएफ व बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

गंगा, घाघरा घटाव पर, टोंस स्थिर

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर गायघाट पर 60.360 मी है. घाघरा का जलस्तर डीएसपी हेड पर 62.830 मी, चांदपुर में 58.23 मी तथा माझी में 56.50 मी है. ये दोनों नदियां घटाव पर है. टोंस नदी का जलस्तर पिपरा घाट पर 62.20 मी है जो स्थिर है.

एनडीआरएफ की टीम पर बनारस में हमला

वाराणसी के बाढ़ग्रस्त छित्तूपुर इलाके में बाढ़ पीड़ितों एक तबके ने एनडीआरएफ जवानों पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि पहले पीएसी वालों से उनकी कुछ नोक झोंक हुई थी, उसके आधे घंटे बाद जब उसी स्थान पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया.

एनडीआरएफ व पीएसी राहत व बचाव कार्य में जुटी

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. एनडीआरएफ की 05 टीमें व 03 फ्लड पीएसी बचाव कार्य में लगी हुई है. बुधवार तक बाढ से प्रभावित गांवों की संख्या 192 तथा प्रभावित जनसंख्या 01 लाख 87 हजार 127 हो गयी है. कुल प्रभावित पशुओं की संख्या 9085 हो गयी है.

एनडीआरएफ व फ्लड पीएसी राहत कार्य संभालेगी

जिला प्रशासन द्वारा गंगा एवं घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस द्वारा प्रभावित लोगों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व फ्लड पीएसी की दो कम्पनियां एवं स्टीमर की व्यवस्था की जा रही है.