
Tag: एनएच 29




बिरनो थाने से मात्र कुछ दूरी पर अज्ञात हत्यारों ने बुधवार की रात 50 वर्षीय चाय विक्रेता मंगला प्रसाद गोंड की हत्या करके उसके शव को आलू के खेत में फेंक दिया. गुरुवार को तड़के सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर मंगला के शव पर पड़ी. मंगला का शव देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आनन फानन में बिरनो के पास एनएच 29 पर रास्ता जाम कर दिया.

सामाजिक संस्था समग्र विकास इण्डिया के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एनएच 29 पर शेखपुर (गाजीपुर) पेट्रोल पम्प के सामने गड्ढे में जिम्मेवार प्रतिनिधियों व अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना किया. अब तक जानलेवा गड्ढों की वजह से दर्जनों जाने जा चुकी हैं. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में कुश्ती करके, प्रतीकात्मक मुर्दा बनकर सो करके, प्रतीकात्मक सोये हुए मंत्री को जगा कर के, गड्ढों के पानी में नहा करके विरोध जताया.