गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर जनपद के जमानियां पाण्डेय तिराहे के गड्ढे में नुक्कड़ सभा कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को ढपोरशंख की संज्ञा दिया. पाण्डेय तिराहा पर एनएच 24 पर ढाई फिट गहरा एवं 18 मीटर चौड़ा गड्ढा है, जहां से भदौरा की सड़क शुरू होती है.