
Tag: आंगनबाड़ी





सीडीपीओ अमरनाथ चैरसिया को चिलकहर ब्लाक व शहर क्षेत्र में, पल्लव यादव को रसड़ा व बेरूआरबारी में, शीला देवी को सोहांव व रेवती में, सुरेन्द्र सिंह यादव को गड़वार व सीयर में क्रॉस चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. सीडीपीओ सरस्वती शाख्या को नगरा व दुबहड़ ब्लाक में, पूनम सिंह को हनुमानगंज व मुरलीछपरा में, मालती देवी को नवानगर व बैरिया में, तारा सिंह को बेलहरी व बांसडीह में, नीलम राय को मनियर ब्लाक में तथा सुशीला देवी को पन्दह ब्लाक में जांच करने को कहा गया है.





भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को गढ़वा रोड स्थित कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. इस मौके पर नकुल चौबे सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.