अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बलिया की आंशिका ने बढ़ाया भारत का मान
कार्यक्रम में 123 देश थे शामिल
बलिया. शहर के गोपाल विहार मुहल्ला मूल रूप से शेर पठखौली निवासी कक्षा नौवीं की छात्रा अंशिका पाठक ने सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में “युवाओं के लिए भविष्य की शिक्षा” विषय पर व्याख्यान व शोध पत्र प्रस्तुत किया है.