
Tag: हवन





जिस प्रकार हम मुंह से भोजन व नाक से हवा ग्रहण कर ऊर्जा प्राप्त करते हैं. उसी तरह कुंड में हवन जलाने से प्रकृति को ऊर्जा मिलती है, जिससे वह ठीक तरह से समय से प्रत्येक ग्रह नक्षत्रादि को हमें प्रदान कर संबल दे. यह विचार है वनखंडी नाथ मठ सेवा समिति डूंहा के अध्यक्ष स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी का वह परम धाम परिसर में चल रहे महायज्ञ व विशाल गुरु पूजा कार्यक्रम के तहत भक्तों के बीच अपने उद्गार प्रकट कर रहे थे.