31 दिसम्बर तक गंगा किनारे सभी गांव होंगे ओडीएफ – डीएम

शनिवार को ‘विश्व शौचालय दिवस‘ के अवसर पर जिले भर के गांवों में स्वच्छता के प्रति जाकरूक करने के लिए कार्यक्रम हुआ. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने भी बेलहरी ब्लाक के हल्दी व दुबहड़ ब्लाक के नगवां में हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. लोगों को स्वच्छता के जरूरी टिप्स दिए.

और उद्घाटन पान वाले ज्ञानू चौरसिया ने किया

वैसे तो आज कल हर कोई आगे की कुर्सी पर बैठना और लाल फीता काटने का मौका छोड़ना नहीं चाहता पर इस सब को दरकिनार करते हुए सिद्धार्थ राय ने महुआबाग चौराहे पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से लगे नए रेडीमेड शौचालय का उद्घाटन खुद न कर के चौराहे पर वर्षों से पान की दुकान चलाने वाले ज्ञानू चौरसिया से करवाया.

अब रसड़ा में शौचालय खुलवाने के लिए ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष बनारसी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौप कर वार्ड संख्या तीन मिशन रोड में बंद पड़े शौचालय खुलवाने की मांग की.

नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया खुले में शौच से मुक्ति का लाभ

भरतपुर, माधोपुर, नियामतपुर, मुस्तफाबाद, खिजिरपुर, बरहिमा, पुल्खुपुर, पिपरी, ओनाई, लोहावर, राघोपुर तथा पाण्डेयपुर में निगरानी समिति का गठन किया गया, जो खुले में शौच करने वालों, शौचालय बनवाने व अन्य गतिविधियों को देख रेख करेंगे.

स्वच्छता के 120 दूत करेंगे जिले का कायाकल्प

एक होटल में 5 दिनों तक तक चलें आवासीय कार्यशाला को समापन हो गया. प्रशिक्षण के माध्यम से 120 स्वच्छता दूतों की एक फौज तैयार कर ली गई है, जो जनपद के 17 विकासखंडों के 830 ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर निजी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसका उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त ग्राम का निर्माण करना है. पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला का समापन करते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शौचालय हर परिवार की प्राथमिकता में शामिल है. बलिया के लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं.