बलिया जनपद की सबसे पुरानी तहसील रसड़ा का रेलवे स्टेशन पर सहूलियत के नाम पर बताने लायक कुछ भी नहीं है. भले रेल राज्यमंत्री कितना भी चिल्लाएं कि पूर्वांचल में वे और उनकी सरकार सहूलियतों का अंबार लगाने जा रही है, मगर रसड़ा के हिस्से में कुछ भी नहीं आया. ले देकर दो प्लेटफार्म हैं.