बलिया जिले के दूबेछपरा इलाके में रिंग बंधे का बड़ा हिस्सा कटान के दायरे में आ गया है. रात से ही लोग वहां से निकलने की तैयारी करने लगे थे. रिंग बंधे का सम्पर्क टूटा.
गंगा में उफान से तटवर्ती इलाके संकट में घिर गये हैं. केहरपुर गांव के सामने कटान में तेजी से 100 मीटर में 40 मीटर अंदर तक कटान आ गया है. हाल यह है कि पानी टंकी. ब्रह्मचारी आश्रम सहित कई इमारतें और लोगों के घर गंगा के किनारे आ गये हैं.