जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने करीब आधे जनपद में भ्रमण कर होर्डिंग पोस्टर उतरवाने के कार्य का निरीक्षण किया. एसपी आरपी सिंह के साथ जिलाधिकारी ने सुखपुरा, पचखोरा होते हुए सिकंदरपुर, बेल्थरा, नगरा, रसड़ा, सिंहाचंवर, फेफना में निरीक्षण कर देखा कि कहीं प्रचार सामग्री तो नही लगी है?